अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर घरेलू बाजार में भी दिखा। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने 18 दिन की स्थिरता के बाद डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
हालांकि, तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, जबकि डीजल 20 पैसे महंगा होकर 88.82 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।
देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के भाव क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये और 101.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वहीं, डीजल बढ़कर क्रमश: 96.41 रुपये, 93.46 रुपये और 91.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा नोएडा में भी पेट्रोल 98.52 रुपये, जबकि डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
गौरतलब है कि इस महीने में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 30पैसे प्रति लीटर, जबकि डीजल के भाव में 50 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की थी।
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को दिया भारत आने का निमंत्रण
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की खपत बढ़ने से इसकी कीमतों में उछाल जारी है। यही वजह है कि एक दिन पहले ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। यह बीते जुलाई के बाद का सबसे उच्चतम स्तर है। कल अमेरिकी बाजार में कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड 77.25 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जो कि पिछले दिन के मुकाबले 1.06 डॉलर ज्यादा है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 01.07 डॉलर बढ़कर 73.30 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।