अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन डीजल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है।
इसके साथ ही देशभर में बीते चार दिन में डीजल में 3 बार बढ़ोतरी होने से इसके भाव 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है। हालांकि, पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं होने से इसके भाव स्थिर हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को पेट्रोल का भाव 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा, जबकि डीजल का दाम 25 पैसे प्रति लीटर उछलकर 89.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक गहरी खाई में गिरा, दो लोगों की मौत
देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का दाम क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये और 101.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। लेकिन, डीजल का भाव बढ़कर क्रमश: 96.94 रुपये, 93.93 रुपये और 92.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने देशभर में बीते चार दिनों में डीजल के दाम में 3 बार इजाफा किया है, जिससे इसकी कीमत 70 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गई है।
सरकारी तेल कंपनियों ने 24 सितंबर को डीजल के भाव में 20 पैसे, 26 सितंबर को 25 पैसे की बढ़ोतरी की थी, जबकि 27 सितंबर को 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह 4 दिनों में डीजल का दाम 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुका है।