Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीमा सुरक्षा के साथ साथ रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाती है SSB: आर के डोगरा

SSB

DIG encouraged youths who went on educational tour by SSB

सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल (SSB) 43वी वाहिनी द्वारा आयोजित नागरिक गतिविधि कार्यक्रम के तहत एसबीआई आरसेटी द्वारा बीओपी अलीगढ़वा में हाउस वायरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किये प्रशिक्षुओं एव शैक्षिक भ्रमण पर गए सीमा क्षेत्र के विद्यार्थियों को मंगलवार को SSB के उप महानिरीक्षक राजीव राणा द्वारा प्रमाण पत्र एवं टूल किट तथा सीवल घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया। उप महानिरीक्षक के हाथों प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षुओ का चेहरा खिल गया।

इस अवसर पर उप महानिरीक्षक राजीव राणा ने कहा कि एसएसबी भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा के साथ साथ नागरिक गतिविधि कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को समय समय से रोजगार परक प्रशिक्षण दिलवाकर उन्हें आत्म निर्भर भी बनाने का कार्य करती है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी आर के डोगरा ने कहा कि नौजवान बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार परक बनाने में एसएसबी अपनी अहम भूमिका निभा रही है।

उन्होंने कहा कि SSB टेलरिंग, हाउस वायरिंग, भारत भ्रमण, नशा मुक्ति भारत अभियान, स्वच्छता अभियान, तिरंगा यात्रा के माध्यम से नागरिको को जोड़ने का कार्य करती है तथा उन्हें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती रहती है। कार्यक्रम का संचालन महिला आरक्षी कोमल यादव तथा आभार प्रकट उप कमाण्डेन्ट यशवंत कुमार ने किया।

अपने दायित्वों को समझना आज सबसे बड़ी आवश्यकताः सीएम योगी

इस अवसर पर एसबीआई आरसेटी के निदेशज मृत्युंजय शर्मा, एआरटीओ अरुण प्रकाश चौबे, सेवा निवृत्त शिक्षक सन्तराम चौधरी, ग्राम प्रधान इं. प्रदीप चौधरी, सहायक कमांडेंट राजपाल, जशवंत कुमार, निरीक्षक उमेश सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेंद कुमार, आर्यन गुप्त, आरसेटी के ट्रेनर शिव शंकर, एमएसएस के जय प्रकाश गुप्ता, बृज लाल यादव, अखिलेश कुमार, प्लान इंडिया के प्रसून शुक्ला सहित सभी प्रशिक्षु एव एसएसबी महिला पुरूष जनाव उपस्थित रहे।

Exit mobile version