Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुकुल को दिलीप घोष ने बताया धंधेबाज, कहा बिना सत्ता का स्वाद लिए नहीं रह सकते

dilip ghosh

dilip ghosh

मुकुल रॉय के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने को लेकर  लगातार दूसरे दिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने उन पर निशाना साधा है। शनिवार को मुकुल को उन्होंने धंधेबाज करार देते हुए कहा कि  बिना सत्ता का स्वाद लिए वह नहीं रह सकते इसलिए दलबदल की आदत हो गई है।

उन्होंने कहा कि मुकुल रॉय के पार्टी में रहते हुए भी कोई लाभ नहीं हुआ था और ना ही उनके जाने से कोई नुकसान होगा। दिलीप ने कहा कि मुकुल को बड़ा नेता समझकर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जरूरत से ज्यादा सम्मान दिया था। जीवन में पहली बार भाजपा के टिकट पर वे चुनाव  जीतने  में सफल रहे। केवल सत्ता का स्वाद लेने के लिए पार्टी बदल ली है। यह उनके निजी स्वार्थ का प्रमाण है।

वकील को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

मुकुल को राजनीतिक चाणक्य कहे जाने को लेकर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि वह किस तरह के चाणक्य हैं कि उनके पार्टी छोड़ने के बाद तृणमूल कांग्रेस 213 सीटें जीत गई है और जिस पार्टी में थे वह पार्टी 77 पर सिमट गई। ऐसे चाणक्य की कोई उपयोगिता नहीं होती।

मुकुल के पार्टी छोड़ने के बाद उनके पक्ष में बयानबाजी कर रहे अन्य नेताओं को ठोस संदेश देते हुए दिलीप ने कहा कि तूफान जब आता है तो कई लोग साथ छोड़ कर चले जाते हैं लेकिन जो रह जाते हैैं वे दिल में रहते हैं।

Exit mobile version