Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की कामयाबी पर भावुक हुए दिलीप जोशी

dilip joshi

दिलीप जोशी

नई दिल्ली| ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 12 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। गुरुवार को शो की कास्ट, क्रू, मेकर्स के साथ फैन्स ने शो के 3 हजार एपिसोड पूरे होने के जश्न मनाया। गुरुवार को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो का 3 हजार वां एपिसोड प्रसारित किया गया था। इस खास मौके पर शो में ‘जेठालाल’ का रोल अदा करने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

अनुष्का शर्मा ने भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के बयान का मुंहतोड़ दिया जवाब

इस स्पेशल पोस्ट में दिलीप जोशी ने अपनी फीलिंग्स को शेयर करने के साथ ही यह भी बताया है कि किस तरह से ‘तारक मेहता’ शो से उनकी लाइफ बदल गई। दिलीप जोशी ने कहा कि जेठालाल का रोल उनके किसी तोहफे से कम नहीं है। दिलीप लिखते हैं- ‘मैं भाग्यशाली हूं। मेरे पास असित भाई, एक दोस्त और एक अनुभवी प्रोड्यूसर हैं, जिन पर मैंने बहुत भरोसा किया और पहले भी साथ काम किया। मुझे जेठालाल का किरदार निभाने का मौका दिया, धन्यवाद, असित भाई।’

दिलीप आगे लिखते हैं- ‘फास्ट फॉरवर्ड से लुक टेस्ट, एक पायलट एपिसोड और आखिरकार, पहला एपिसोड जो 28 जुलाई 2008 को सब टीवी पर प्रसारित हुआ। हम सभी को पहली बार गोकुलधाम सोसाइटी की दुनिया में एक झलक दिखाई गई। हमें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि एक जर्नी से ज्यादा यह शो खोज में बदल जाएगा।’

Exit mobile version