नई दिल्ली| कंगना रनौत ने हाल ही में बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर बड़े दावे किए थे। इसके साथ ही उन्होंने विक्की कौशल, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स को ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने की बात कही थी। कंगना के इस बयान पर अब एक्टर दिलीप ताहिल ने अपना रिएक्शन दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप ने कहा, ‘अपने साथ काम करने वाले लोगों पर पर्सनल जजमेंट करने से पहले उन्हें खुद का ड्रग टेस्ट करवाना चाहिए’।
संजय राउत ने बोला ‘हरामखोर लड़की’, तो कंगना के पिता का आया ये बयान
वहीं दिलीप ने आगे बॉलीवुड में ड्रग लिंक्स को लेकर कहा, ‘दुनिया में जो हो रहा है इसका छोटा हिस्सा फिल्म इंडस्ट्री में दिखता है। बॉलीवुड में ड्रग्स का इस्तेमाल होता है इसमें बड़ी बात क्या है? मैं समझने की कोशिश कर रहा हूं कि कंगना के इन आरोपों के पीछे मकसद क्या है?’
अमित शाह ने बेटी के वचनों का मान रखा-कंगना रनौत
कंगना को लेकर दिलीप ने कहा, ‘कंगना एक सेल्फ मेड टॉप एक्ट्रेस हैं। एक महिला को फिल्म इंडस्ट्री में जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, उन सबके बावजूद वह एक सफल एक्ट्रेस हैं। लेकिन अब उनके बयान भ्रम बनने लगे हैं। एक या 2 बार उन्होंने अपनी बात रखी, लेकिन अब यह सब स्क्रिप्टेड लग रहा है’।