Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों का समर्थन करने सिंघु बॉर्डर पहुंचे दिलजीत दोसांझ

नई दिल्ली| दिलजीत दोसांझ शुरू से किसान आंदोलन का सपोर्ट कर रहे हैं। अब सिंघु बॉर्डर पर दिलजीत ने किसानों को संबोधित किया। इस दौरान दिलजीत ने कहा, ‘हमारी सिर्फ एक ही विनती है कि प्लीज हमारे किसानों की डिमांड परी कर ली जाए। सब यहां शांति से बैठे हैं और पूरा देश किसानों के साथ है।’

दिलीजत ने आगे कहा, ‘आप सभी को सलाम, किसानों ने नया इतिहास रचा है। यह इतिहास आने वाली जनरेशन को बताया जाएगा। किसानों के मुद्दों को कोई भी नहीं मोड़ सकता।’

कपड़ों पर ट्रोलिंग को लेकर अनन्या पांडे का दोटूक जवाब

बता दें कि हाल ही में किसान आंदोलन में एक बुजुर्ग महिला को लेकर कंगना और दिलजीत के बीच काफी विवाद हुआ है। दिलजीत ने कंगना की क्लास लगा दी।

हालांकि किसानों को लेकर कंगना के ट्वीट्स को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने एक्ट्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में डीएसजीएमसी ने कंगना पर किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला किसान को लेकर असभ्य ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए उक्त महिला किसान से तत्काल सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है।

डीएसजीएमसी अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा का आरोप है कि कंगना रनौत ने किसानों, प्रदर्शनकारियों और कार्यकर्ताओं को बदनाम करने के लिए ट्वीट/रिट्वीट किए हैं, जबकि किसान आंदोलन के तहत किसान शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं।

Exit mobile version