Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी संगठन ने दी धमकी, अमिताभ बच्चन से जुड़े हैं तार

Diljit Dosanjh-Amitabh

Diljit Dosanjh-Amitabh

पंजाबी और बॉलीवुड एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के ऑस्ट्रेलिया में 1 नवंबर होने वाले शो को खालिस्तानी आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने बायकॉट करने की मांग की है। इसके पीछे की वजह यह है कि दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के क्विज शो में बिग बी के पैर छू लिए थे।

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को हाल ही में अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन में देखा गया। जहां दिलजीत ने बिग बी के पैर छुए थे। वहीं बिग बी ने सिंगर को गले लगा लिया था।

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने बिग बी पर निशाना साधते हुए कहा कि 31 अक्टूबर, 1984 को हुए सिखों के नरसंहार के दौरान अमिताभ बच्चन ने नरसंहारी नारे लगाकर भीड़ को उकसाया था।

अमिताभ पर भड़का खालिस्तानी आतंकवादी संगठन

सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने एक बयान में कहा, ”1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है।” आगे बिग बी पर आरोप लगाते हुए कहा गया, ”अमिताभ बच्चन ने 31 अक्टूबर, 1984 को “सार्वजनिक रूप से ‘खून का बदला खून’ – ‘खून के बदले खून’ जैसे नरसंहारी नारे लगाकर हिंदुस्तानी भीड़ को उकसाया था। इस नारे ने मौत के दस्ते को उकसाया जिसने नरसंहारी हिंसा को अंजाम दिया, जिसमें पूरे भारत में 30,000 से ज्यादा सिख पुरुष, महिलाएं और बच्चे मारे गए।”

वहीं खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कहा, ”जिस व्यक्ति के शब्दों ने नरसंहार को जन्म दिया, उसके पैर छूकर दिलजीत दोसांझ ने 1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों का अपमान किया है।” हालांकि इस मामले पर अभी दिलजीत की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

Exit mobile version