Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से…’, ‘Border 2’ में दिलजीत की एंट्री

Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh

सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’, बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट्स में से एक तो है ही। ये भारतीय सेना की कहानियों पर बनी सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक भी है। ‘गदर 2’ की तूफानी कामयाबी के बाद जब सनी देओल ने ‘Border 2’ अनाउंस की, तभी से बॉलीवुड फैन्स के प्रोजेक्ट का इंतजार एक्साइटमेंट से कर रहे हैं। और अब इस फिल्म में एक ऐसा एक्टर आ गया है, जिसका नाम सुनकर फिल्म के लिए जनताकी एक्साइटमेंट डबल हो जाएगी।

इस साल कामयाबी की शानदार फॉर्म में चल रहे दिलजीत दोसांझ अब ‘Border 2’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस धमाकेदार प्रोजेक्ट में दिलजीत (Diljit Dosanjh) भी सनी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के लिए जंग लड़ते नजर आएंगे।

‘Border 2’ में दिलजीत की एंट्री

शुक्रवार को मेकर्स ने एक नए प्रोमो के साथ ‘Border 2’ की कास्ट में दिलजीत की एंट्री अनाउंस की। प्रोमो में, सोनू निगम की आवाज में ऑरिजिनल ‘बॉर्डर’ फिल्म का गाना ‘संदेसे आते हैं’ सुनाई देता है और फिर दिलजीत (Diljit Dosanjh) का नाम लिखा आता है। इस प्रोमो में दिलजीत की आवाज में एक देशभक्ति से भरा डायलॉग भी है- ‘इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से… इन सरहदों पर जब गुरु के बाज पहरा देते हैं!’

दिलजीत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ‘Border 2’ की अनाउंसमेंट शेयर की। उन्होंने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, ‘पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम! ऐसी पावरफुल टीम के साथ खड़ा होकर और हमारे सैनिकों के कदमों पर चलकर सम्मानित महसूस हो रहा है।’

वरुण धवन और आयुष्मान खुराना भी हैं साथ

सनी देओल ने जून में ऑफिशियली अनाउंस किया था कि वो जेपीडी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ (1997) से अपना फौजी किरदार फिर से निभाने के लिए तैयार हैं और फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। इस फिल्म अनुराग सिंह डायरेक्ट करने वाले हैं। सनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ’27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने आ रहा है।’

ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद मेकर्स ने ‘Border 2’ की कास्ट अनाउंस करनी शुरू की। अभी तक इस फिल्म में सनी के साथ आयुष्मान खुराना और वरुण धवन का नाम अनाउंस हो चुका है। ‘बॉर्डर 2’ अनाउंस करते वक्त मेकर्स ने इसे इंडिया की ‘सबसे बड़ी वॉर फिल्म’ कहा था। कास्टिंग देखकर तो यही लग रहा है कि मेकर्स अपने दावे को पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे। ‘Border 2’ 2025 में रिलीज होगी।

Exit mobile version