Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विकास को ठोकने वाली सरकार को अब ठोकने का समय आ गया : डिंपल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंची। इस दौरान डिंपल यादव ने तिर्वा रोड स्थित पार्टी कार्यालय से बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में की जा रही साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कन्नौज में समाजवादी रथ पर सवार पूर्व सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा कि सरकार आप लोगों को डराने, धमकाने, दबाने का काम कर रही है। आज बच्चियां घर से निकलने में डरती हैं। उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है। सरकार केवल छिपाने का कार्य कर रही है। डिंपल ने गर्जते हुए कहा कि विकास को ठोकने वाली सरकार को अब ठोकने का समय आ गया है।

योगी सरकार को घेरने साइकिल यात्रा पर निकले अखिलेश यादव

डिंपल (Dimple Yadav) ने कहा, ऐसे में ऐसी निकम्मी सरकार को हटा देना चाहिए। इसके लिए सभी को आगे आना होगा, एकजुट होना होगा। कन्नौज को समाजवादी कभी नहीं छोड़ेंगे। साइकिल यात्रा को रवाना करने के बाद दोबारा पार्टी कार्यालय आई पूर्व सांसद डिंपल यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में विकास का मुद्दा ही रहेगा।

समाजवादी पार्टी विकास के सहारे पूरा चुनाव लड़ेगी। समाजवादी का काम किसी को जाति व धर्म में फंसा कर उसका दोहन करना नहीं है। प्रत्याशियों की घोषणा के बारे में उन्होंने कहा कि अभी इसमें काफी समय है राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्तर से या निर्णय लिए जाएंगे।

कन्नौज मैं तमाम अधूरे पड़े बड़े कार्यों के पूरा होने के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधि कोई भी आवे उन्हें जनता चुनती है। अधूरे पड़े सारे कार्य जनता के हैं, जनता का पैसा है ऐसे में जनता का ही काम होना चाहिए। जनता के काम को रोकने वाली सरकारें निकम्मी होती हैं। ऐसी सरकारों को हटाने के लिए समाजवादी अपने घरों से बाहर निकल चुके हैं।

Exit mobile version