Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार को लेकर अखिलेश पर दिनेश शर्मा का पलटवार, बोले- जीरों टॉलरेंस के तहत हो रही कार्यवाही

Dr. Dinesh Sharma

Dr. Dinesh Sharma

बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा जेल में लाने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

अखिलेश बोले कि, परिजन कह रहे हैं कि उन्हें कोर्ट पर भरोसा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से काम करती है, उससे यह उम्मीद करना मुश्किल है कि किसी को न्याय मिल पाएगा।

अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्यवाही कर रही है।

कोर्ट ने दिये मुख्तार को पेश होने के निर्देश, कारापाल पर हमले मामले में 12 अप्रैल को होगी सुनवाई

उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कमान संभाली ली थी, तभी कहा था कि, प्रदेश में अपराधियों की कोई जगह नहीं है। अपराधी या तो अपराध करना छोड़ दे या प्रदेश को छोड़कर चले जाये। किसी व्यक्ति विशेष को लेकर यह नीति नहीं है।’ इसके बाद योगी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाईयां शुरु कर दी थी।

Exit mobile version