टूंडला। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जातिवाद से हटकर विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की मूल भावना के साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
सिर्फ तीन महीने में रेलवे ने यात्री सेवाओं से कर ली अपने नुक्सान की इतनी भरपाई
शर्मा ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि इन पार्टियों की कारगुजारियों से जनता भली भांति परिचित है। केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यों से विपक्षी परेशान हैं। विपक्षियों द्वारा विदेशी फंडिंग से हाथरस जैसे कांड कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीनी सामान पर बैन लगाने के बाद अब सरकार राज्य में सैमसंग का कारखाना लगाने जा रही है, जहां लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
बिहार में हम सत्ता आए तो कोरोना का फ्री टीकाकरण होगा: निर्मला सीतारमण
संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि वंशवाद व जातिवाद की राजनीति से देश बाहर निकल चुका है। अब विचार व कार्यो के आधार पर ही जनता राजनीतिक सफलता निर्धारित करती है। राष्ट्रहित में लिए गए निर्णयों के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है और देश का जनमानस देश को तोड़ने वाले परिवारवादी व अलगाववादी विचारों को नकार चुका है।