Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौकरी के बदले रिश्वत मांगने पर DIOS का आडियो वायरल, निलंबित

लेखपाल को डीएम ने किया सस्पेंड DM suspended Lekhpal

लेखपाल को डीएम ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में औरैया के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

अधिकृत सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि डीआईओएस हृदय नारायण त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होने मृतक आश्रित को नौकरी देने के एवज में रिश्वत की मांग की। इस घटना का आडियो वायरल हो गया जिसका संज्ञान लेते हुये अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

उन्होने बताया कि औरैया में किसान इंटर कालेज में शिक्षक अमर सिंह यादव की मृत्यु हो गयी थी जिसके बाद उनके पुत्र सुशील कुमार ने अनुकंपा के तहत लिपिक पद के लिये आवेदन किया था।

मत्स्य पालक की गला रेत कर हत्या, पांच लोग हिरासत में

सुशील ने कहा कि नौकरी के लिये उससे डीआइओएस कार्यालय से दस लाख रूपये की मांग की गयी। उसने इसकी शिकायत डीआइओएस से की तो उन्होने भी रिश्वत की मांग कर दी।

सुशील ने डीआइओएस से फोन पर हुयी बातचीत को रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले को मुख्य सचिव ने औरैया के जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।

Exit mobile version