नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच लगातार आगे बढ़ रही है। शुक्रवार को सीबीआई ने मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से साढ़े दस घंटे पूछताछ की। वहीं, डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सुशांत के नौकर दीपेश सावंत, नीरज सिंह, केशव, सैमुअल मिरांडा और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की गई।
सीएसके को एक और झटका, सुरैश रैना यूएई से वापस लौटे
इस बीच, ऐसी खबर है कि सुशांत का घरेलू सहायक दीपेश सावंत और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी सरकारी गवाह बन सकते हैं। शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम दीपेश और सिद्धार्थ को मुंबई स्थित सीबीआई मुख्यालय ले गई। जहां सरकारी गवाह बनाने के लिए कागजी कार्रवाई किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई को बताया था कि 8 जून की रात को जब रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़कर गई थीं तो उससे पहले क्या हुआ था? पिठानी ने खुलासा किया कि उस रात रिया और सुशांत के बीच झगड़ा हुआ था। जाने से पहले रिया ने एक आईटी प्रोफेशनल को भी बुलाया और उससे आठ कम्यूटर हार्ड डिस्क नष्ट कराए थे।
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
रिया चक्रवर्ती से हुई सख्ती से पूछताछ
रिपोर्ट्स के मुताबिक आठवें दिन एसपी नूपुर प्रसाद और अनिल यादव ने रिया से कई तल्ख सवाल किए, जिसका जवाब देने में रिया के पसीने छूट गए। वहीं, सीबीआई की दूसरी टीम ने उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से अलग से पूछताछ की। इससे पहले बृहस्पतिवार को सीबीआई ने 14 घंटे तक उनसे पूछताछ की थी।