Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी के महानिदेशक अगले हफ्ते करेंगे ईरान का दौरा

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी

वियना। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रोसी सोमवार को ईरान का दौरा कर उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

आईएईए ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। पिछले वर्ष दिसंबर में आईएईए के महानिदेशक का पद संभालने के बाद श्री ग्रोसी का यह पहला ईरान दौरा होगा।

ब्राजील में कोरोना से 1.14 लाख लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 35 लाख के पार

अपनी इस यात्रा के दौरान श्री ग्रोसी ईरान और आईएईए के बीच सहयोग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बात करेंगे। आईएईए के अधिकारियों को ईरान अपने निश्चित परमाणु ऊर्जा केन्द्रों का निरीक्षण करने की अनुमति देता है अथवा नहीं यह मुद्दा भी बातचीत में काफी अहम होगा।

श्री ग्रोसी ने कहा, “ मैंने व्यक्तिगत तौर पर ईरान जाने का फैसला किया है ताकि मैं आईएईए के साथ उसके सहयोग और सभी सुरक्षा उपायों की प्रतिबद्धताओं तथा दायित्वों को पूरी तरह से लागू करवा सकूं।”

राम विरोधी भगवान राम और परशुराम में भेद बताकर संप्रदायवाद की कर रहे राजनीति : योगी

आईएईए के महानिदेशक ने कहा कि वह ईरान की सरकार के साथ सीधी बातचीत शुरू करना चाहते हैं जिसके वर्तमान और भविष्य दाेनों में ही बेहतर परिणाम होंगे।

Exit mobile version