Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेशनल वाटर मिशन के निदेशक ने किया राम लला के दर्शन

अयोध्या। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार में नेशनल वाटर मिशन के निदेशक नेलापटला अशोक बाबू (आईआरएस) ने शनिवार को अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि में विराजमान रामलला और हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला का दर्शन कर पूजन अर्चन किया। निदेशक नेलापटला अशोक बाबू ने बताया कि समर्पित भाव से प्रभु श्रीराम लला का दर्शन किया है। वर्षों से हमारी कामना थी कि अयोध्या जाकर श्री राम लला के दर्शन कर पूजन अर्चन करूं। जो कि आज पूरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि श्री राम लला के विराजमान से अयोध्या की पहचान बढ़ी है। यहां की आध्यात्मिकता और भी उजागर हो रही है। अयोध्या के जरिए पूरे भारतवर्ष में एक नया वातावरण बना है। लोग दर्शन के लिए भारी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं‌, रामनगरी लोगों को रामलला से जुड़ाव का अलग संदेश दे रही है। इस अवसर पर उनके साथ में गौरव पाण्डेय, भवानी शंकर पाण्डेय, रोहित गुप्ता, संदीप मद्धेशिया भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version