गाजियाबाद। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में 17 मार्च को दिल्ली निवासी अंकित बत्रा की हत्या को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में अविस्का फाउंडेशन नामक नशा मुक्ति केंद्र के संचालक और उसके साथी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। अन्य लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से मृतक का पर्स, आधार कार्ड, हत्या में प्रयुक्त लोहे व प्लास्टिक के पाइप और तीन चमड़े की बेल्ट बरामद की है।
एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने रविवार को यह बताया कि 17 मार्च की रात को दिल्ली निवासी अंकित बत्रा नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। अंकित नशे का आदी था और यहां इलाज के लिए भर्ती हुआ था।
उसके परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक और उसके साथियों को नामजद किया था। पुलिस तभी से उनकी तलाश कर रही थी और गेट नम्बर तीन गुर्जर चौक के पास से दिल्ली के करवाल नगर निवासी विपिन कुमार ठाकुर और उसके साथी मेग सिंह को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हमने और हमारे अन्य साथी संदीप ठाकुर, जीतू शर्मा, कुशल मिलकर बारी-बारी से अंकित को पीटते थे। कभी बेल्ट से तो कभी लोहे के पाइप और कभी प्लास्टिक के पाइप से पिटाई करते थे, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। उन्होंने मारने की वजह अंकित के गाली बकना बताया है।