Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे हटाए गए, इनको मिला कार्यभार

लखनऊ। उप्र शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह क श्रेणी में कार्यरत विनय कुमार पाण्डेय (Vinay Pandey) शिक्षा निदेशक (मा.) उप्र को तात्कालिक प्रभाव से स्थानान्तरित कर दिया गया है। विनय कुमार पाण्डेय को निदेशक साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं, उप्र लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।

सरिता तिवारी को मिली जिम्मेदारी

इसी के साथ सरिता तिवारी, अपर परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ को अग्रिम आदेशों तक शिक्षा निदेशक (मा.) उप्र का कार्यभार अस्थायी रूप से प्रदान किया जाता है। जारी पत्र में बताया गया है कि सरिता तिवारी, अपर परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ को उक्त हेतु कोई अतिरिक्त वेतन, भत्ता आदि देय नहीं होगा।

लगातार जारी है बदलाव का सिलसिला

गौरतलब है कि योगी सरकार के सत्ता में वापसी के बाद से ही लगातार कई अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। कड़ी में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि विनय कुमार पाण्डेय शिक्षा निदेशक (मा.) उत्तर प्रदेश को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया गया है। इस आदेश में ही सरिता तिवारी अपर परियोजना निदेशक को अग्रिम आदेश तक इस पद की भी जिम्मेदारी दी गई है।

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव अरमान खान को STF ने किया गिरफ्तार

जारी आदेश में सरिता तिवारी को अपर परियोजना निदेशक राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दिए जाने के साथ ही स्पष्ट किया गया है कि उन्हें इस पद के लिए कोई भी अतिरिक्त वेतन, भत्त आदि देय नहीं होगा।

ज्ञात हो कि लगातार योगी सरकार 2.0 के शपथग्रहण के बाद से ही कई अधिकारियों को अभी तक हटाया जा चुका है। इसी के साथ नए अधिकारियों को तैनाती भी मिली है। माना जा रहा है इसी कड़ी में यह फेरबदल भी किया गया है।

Exit mobile version