लखनऊ। अभी पांच दिन पूर्व माध्यमिक शिक्षा के निदेशक पद से हटाये गये विनय कुमार पांडेय (Vinay Pandey) को आज निलंबित (Suspended) कर दिया गया। इस कार्रवाई को यूपी बोर्ड के पेपर लीक मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पाण्डेय (Vinay Pandey) को आज निलंबित किया गया है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्कालीन शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय (Vinay Pandey) को गत 21 अप्रैल को उनके पद से हटाकर साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा उर्दू प्राच्य भाषाएं के निदेशक के पद पर भेजा गया था।
यूपी माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे हटाए गए, इनको मिला कार्यभार
उनके स्थान पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद का कार्यभार अपर परियोजना निदेशक सरिता तिवारी को सौंपा गया था।