नई दिल्ली| दिल्ली में शिक्षा निदेशालय के अधीन संचालित होने वाले सरकारी स्कूलों को निदेशालय ने सौगात दी है। इसके तहत 62 सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा निदेशालय ने 19 नए विषय स्वीकृत किए हैं।
निदेशालय की तरफ से 62 स्कूलों में शामिल किए गए नए विषय इसी सत्र यानी शैक्षणिक सत्र 2020-21 से ही लागू होंगे। इसके तहत छात्र इसी सत्र से इन विषयों का चयन कर सकेंगे। इस संबंध में निदेशालय ने आदेश जारी करते हुए स्कूल प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से अतिरिक्त विषय से मान्यता को लेकर संबंधित औपचारिकताएं पूरी करें।
‘अगर आपने ‘माल’ नहीं लिया, तो क्यों पड़ी 12 वकीलों की जरूरत?’ : शर्लिन चोपड़ा
शिक्षा निदेशालय ने अपने अधीन संचालित होने वाले 62 स्कूलों की उच्च माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए नए विषय शुरू किए हैं। ऐसे में वर्तमान समय में 11वीं व 12वीं में अध्यनरत छात्र इन विषयों का चयन कर सकेंगे।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोरोना पॉजिटिव, दुमका दौरा स्थगित
ये विषय हैं
कम्प्यूटर साइंस, इतिहास, पेंटिंग, समाजशास्त्र, संगीत, भूगोल, उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत, इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस, गृह विज्ञान, फाइन आर्ट, पंजाबी इलेक्टिव, पंजाबी, मनोविज्ञान, कमर्शियल आर्ट, हिंदुस्तानी म्यूजिक वोकल, फिजिकल एजुकेशन, एनीसीसी, संस्कृत कोर।