28 अगस्त को प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के हाथों होने वाला है। प्रशासनिक तैयारियां तेज हैं। इसी बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। कहा, ”राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान कहीं गंदगी नहीं दिखनी चाहिए।”
गोरखपुर के भटहट ब्लॉक के पिपरी और तरकुलही में राज्य का पहले आयुष विश्वविद्यालय बनेगा। इसका शिलान्यास 28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों होना है।
शिलान्यास समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचकर खुद इंतजामों का जायजा लिया। वे लखनऊ से हेलीकॉप्टर से सीधे समारोह स्थल पर बने हेलीपैड पर पहुंचे। यहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इसके पूर्व 05 अगस्त को मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया था।
जातीय जनगणना का आग्रह कितना उचित
भटहट के पिपरी में शिलान्यास समारोह के लिए चयनित स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ सफाई, मुख्य मंच, सेफ हाउस, दर्शकदीर्घा आदि का निरीक्षण किया।
फिर अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान न तो कहीं सफाई में कमी रहनी चाहिए और न ही किसी को असुविधा होनी चाहिए। उन्होंने पिपराइच विधायक महेन्द्रपाल सिंह और जिलाधिकारी विजय किरण आनंद से कहा कि समारोह में जिन लोगों को आमंत्रित किया जाना है, उनकी सूची समय से बन जानी चाहिए।