Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काशी में फिर होगा सर्वे, 18 मंदिरों को संरक्षित किया जाएगा; रिपोर्ट शासन को सौंपेगी

Vishalakshi Mandir

Vishalakshi Mandir

वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम से विशालाक्षी मंदिर (Vishalakshi Mandir) को जोड़ने के लिए एक अहम कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत दो बार बैठकें हो चुकी हैं, और अब एक सर्वे टीम गठित की गई है, जो इस मार्ग में पड़ने वाले 18 मंदिरों का सर्वे करेगी। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे शासन को सौंपा जाएगा।

धाम से विशालाक्षी मंदिर (Vishalakshi Mandir) तक जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले इन मंदिरों को संरक्षित किया जाएगा।

इनमें प्रमुख मंदिरों के अलावा कई छोटे देव विग्रह और तीर्थ स्थल शामिल हैं, जिनमें धर्मकूप, भगवान ज्ञानेश्वर, विष्णु मूर्ति, तीर्थ कूप, वैराग्येश्वर, विशालाक्षी शक्तिपीठ, विशालाक्षेश्वर, विश्वभुजा गौरी, भगवान दिवोदासेश्वर, और भगवान आशा विनायक जैसे पवित्र स्थल शामिल हैं।

महाकुंभ में प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर पहली बार होगा मल्टी लैंग्वेज एनाउंसमेंट

इस मार्ग के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में मंदिर का दौरा किया था, और इस परियोजना को लेकर मंथन जारी है। सर्वे पूरा होने के बाद, इस रास्ते में पड़ने वाले मकानों का सर्वे किया जाएगा, और फिर कार्य योजना तैयार की जाएगी।

Exit mobile version