Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन राहुल की होंगी दिशा परमार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

disha - rahul

disha - rahul

टेली वर्ल्ड के क्यूटेस्ट कपल सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार इन दिनों अपनी शादी की खबरों के लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। 16 जुलाई 2021 को शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल के घर पर शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 14 जुलाई की रात को कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गए।

सामने आए वीडियोज में दिशा परमार क्रीम पैंट्स के साथ पिंक कलर का कुर्ता और टैजल्ड दुपट्टा कैरी किये दिख रही हैं।  मेहंदी लगवाते हुए दिशा काफी खुश दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने लुक को स्मोकी आईज, लाइट मेकअप और घुंघराले बालों के साथ एलीगेंट रखा है। मेंहदी सेरेमनी में होने वाली दुल्हनिया बेहद गॉर्जियस लुक में दिख रही है।

मेहंदी सेरेमनी के दिन इस कपल के घर को बेहद शानदार तरीके से सजाया गया है। वीडियो के बैकग्राउंड में देख सकते हैं कि आसपास रंग-बिरंगे फूलों से स्टेज को सजाया  गया है जिसके बीच में बड़े से सुंदर बोर्ड पर ‘दुल्हनिया’ लिखा हुआ है। सामने आई वीडियो में एक्ट्रेस के हाथ में लग रही मेहंदी को साफ देखा जा सकता है।

तलाक की घोषणा के बाद आमिर और किरण दिखे एक साथ, वीडियो वायरल

दिशा की इस वीडियो राहुल और दिशा के  इंस्टाग्राम अकाउंट फैन पेज से कुछ वीडियोज शेयर किये गए हैं। एक अन्य वीडियो में इस सेरेमनी के दौरान एक्ट्रेस की कुछ फ्रेंड्स डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा इस इंस्टाग्राम पेज पर और भी कई वीडियो शेयर किये हैं, जिसें राहुल-दिशा अपने  मेहंदी  के दिन को इंजॉय करते हुए दिख रहे हैं।

मेहंदी लगवाने के बाद दिशा अपने होने वाले हसबैंड के साथ पैपराजी के लिए पोज दिए, जिसके फोटोज व वीडियोज मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किये हैं। इस दौरान राहुल-दिशा साथ में काफी प्यारे लग रहे हैं और वीडियो में दिशा अपनी मेहंदी भी दिखाती नजर आ रही हैं।

Exit mobile version