नई दिल्ली| एक्ट्रेस दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वर्कआउट से लेकर मस्ती वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। अब मलंग एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने 60 किलो वजन के साथ स्क्वाट कर रही हैं। दिशा के इस वीडियो को देखकर फैन्स कमेंट किए बिना नहीं रह पा रहे हैं।
लद्दाख में शहीद हुआ कन्नौज का लाल, परिजनों को 50 लाख की मदद
पीज कलर के जिम सूट में दिशा पाटनी का लुक और अंदाज देखने लायक है। दिशा के इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, जबकि फैन्स कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा- एक टाइगर की तरह। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- तुम्हारे जैसा कोई स्ट्रांग नहीं। एक इंस्टा यूजर ने लिखा- बधाई हो ब्यूटी। इसी तरह कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दिशा की पोस्ट में कमेंट कर उनके वर्कआउट वीडियो की तारीफ की है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी को आखिरी बार मोहित सूरी की फिल्म ‘मलंग’ में देखा गया था। वहीं अब वह सलमान खान के साथ प्रभुदेवा की ‘राधे: द मोस्ट वांटेड’ भाई में नजर आएंगी। इसके अलावा दिशा मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म ‘विलेन-2’ में भी आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी।