नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक्टिंग ही नहीं, अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उन्होंने बहुत कम समय में अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग तैयार कर ली हैं। दिशा ने इंस्टाग्राम पर क्वेश्चन-आन्सर सेशन किया, जिसमें उन्होंने फैन्स के कई सवालों के जवाब दिए।
सेशन के दौरान एक फैन ने दिशा से पूछा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान क्या सीखा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, थोड़ा ही काफी है। इसके साथ ही दिशा ने बताया कि उन्हें कोरियन ड्रामा फिल्में बहुत पसंद हैं। उन्होंने ‘एवेंजर्स’ को अपना पसंदीदा हॉलीवुड फिल्म बताया।
संजय दत्त के ड्रग एडिक्शन को लेकर बेटी त्रिशाला ने की खुलकर बात
दिशा पाटनी से इंस्टाग्राम सेशन में उनका फेवरेट एक्टर पूछा गया, जिस पर उन्होंने चैकी चैन का नाम लिया।एक्ट्रेस से पूछा गया कि स्कूल के दिनों में उन्हें किन सब्जेक्ट्स से सबसे ज्यादा डर लगता था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘केमिस्ट्री और बॉटनी।’ एक फैन ने दिशा से सवाल किया कि उनका फैंटेसी प्रोफेशन क्या है? इस पर दिशा ने कहा, ‘डिस्कवरी चैनल में काम करना।’