लाइफ़स्टाइल डेस्क। दिशा पाटनी का नाम उन सेलिब्रिटीज में शामिल है, जिन्हें एक्टिंग से ज्यादा अपने फैशन ट्रेंड के लिए जाना जाता है। दिशा फिल्म के प्रोमोशन के दौरान ज्यादातर शॉर्ट्स ड्रेसेस में ही नजर आती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकांउट पर भी ज्यादातर फोटोज फिटनेस और वर्कआउट की हैं। दिशा के स्टाइलिश अंदाज को ज्यादातर पसंद ही किया जाता है लेकिन कभी-कभी बोल्ड दिखने के चक्कर में दिशा कुछ ऐसी ड्रेसेस कैरी कर लेती हैं, जो उनके फैन्स को कुछ अटपटी लगती हैं।
ठंड के मौसम में डेनिम ड्रेसेस काफी पसंद की जाती हैं। जीन्स के अलावा ओवर साइज कोट काफी ट्रेंडिंग हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। इन चर्चाओं के बीच जब बात डेनिम स्टाइल को कैरी करने की चली, तो सोशल मीडिया यूजर्स को दिशा पाटनी की स्ट्रिप स्टाइल डेनिम शॉर्ट्स याद आ गए।
इस ड्रेस को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस डेनिम स्टाइल को कोई सर्दी में, तो क्या गर्मी में भी कैरी करना पसंद न करे। दिशा ने कुछ वक्त पहले यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसे देखकर उनके फैन्स काफी भड़क गए थे।