उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को ताजमहल पर विवादित बयान दिया है। बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ताजमहल पहले शिव मंदिर था। उन्होंने कहा कि ताजमहल बहुत जल्द ही राममहल बनेगा।
श्री सिंह ने कहा कि शिवाजी के वंशज के रूप में यूपी में योगी जी आ गये हैं। गोरखनाथ जी ने शिवाजी के रूप में योगी जी को पैदा किया है। बंगाल विधान सभा चुनाव पर बोलते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि बंगाल को बचाना है तो बंगाल के लोगों को ममता को तिलांजलि देनी होगी। क्योंकि ममता बनर्जी राक्षसी हैं।
केस दर्ज होने पर भड़के अखिलेश बोले- FIR की होर्डिंग लगवाएंगे
ममता के घायल होने पर उन्होंने कहा कि चोट के बदले ममता बनर्जी वोट लेना चाहती हैं। सिंह ने दावा किया कि चोट के बदले चोट ही मिलती है।
बता दें कि महाशिवरात्रि के मौके पर हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग ताजमहल में पहुंच गए और शिव आराधना करने करने लगे। मुख्य गुंबद के सामने शिव की आराधना करते हुए हिंदूवादी संगठन के लोगों को सीआईएसएफ ने दबोच लिया था। इसमें हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर भी शामिल है।