लखनऊ| 69000 शिक्षक भर्ती के तहत 31227 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटने का कार्य आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शुरू होगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के इस ऑनलाइन कार्यक्रम दौरान आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस दौरान 6675 शिक्षामित्रों को बतौर सहायक शिक्षक काम करने के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया।
बलरामपुर को CM योगी की सौगात, अटल अस्पताल का शिलान्यास
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मेरे लिए यह खुशी का विषय है कि 6675 शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है। यह उनकी मेहनत का फल है।’
उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा की पहचान बदली है। टपकती छत, बिना चारदीवारी की जर्जर बिल्डिंग ही पहचान थी लेकिन अब स्कूल चमचमा रहे हैं। गांवों में रंगबिरंगा भवन अब प्राइमरी स्कूलों की पहचान है। वहीं शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ी है।