Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर कक्षा 6 की प्रश्न बैंक पुस्तक का वितरण

प्रश्न बैंक पुस्तक का वितरण Question bank book distribution

प्रश्न बैंक पुस्तक का वितरण

लखनऊ। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर कक्षा 6 का प्रश्न बैंक पुस्तक विभिन्न विद्यालयों जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय मामपुर बाना राजापुर इंदौरा कठवारा हर धौरपुर बीकेटी लखनऊ में वितरित की गई।

इस दौरान राम किशोर तिवारी, मीनाक्षी पोखरियाल, किरण बाजपेई, सुषमा सिंह ,कौशलेंद्र सिंह, पूनम बाजपेई ,एकता नारायण ,प्रीति गुप्ता ,सुमित्रा ,आरती अर्चना वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे। पुस्तक वितरण का उद्देश्य निर्धन बच्चों को इस कोरोना काल में जबकि अध्यापक विद्यालय में बच्चों को शिक्षित नहीं कर पा रहे हैं। उनको पुस्तक उपलब्ध करा कर उनका ज्ञान बढ़ाना है।

एनबीआरआई का निर्जलीकृत पुष्प कला पर ऑनलाइन प्रशिक्षण 20 जनवरी को

पुस्तक में हर पाठ के प्रश्न उत्तर है, जिससे बच्चों को एक आसान तरीके से विषय को समझने मैं सहायता प्राप्त होगी। यही नहीं पुस्तक इस उद्देश्य लिखी गई है कि बच्चे अभी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की ओर अग्रसर हो सके। जिससे वह अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें और समाज को एक नई दशा और दिशा प्रदान कर सकें। इस पुस्तक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देश के अनुसार सुरेश जयसवाल ने लिखा गया है।

Exit mobile version