Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उमर कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, जानिए किसे मिला कौन-सा विभाग

Omar Abdullah

Omar Abdullah

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने आज (शुक्रवार) कैबिनेट बैठक से पहले अपने मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया है। जिसमें डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी को लोक निर्माण विभाग, खनन, श्रम एवं रोजगार, कौशल विकास विभाग सौंपा गया है। सकीना मसूद इट्टु को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस संदर्भ में एक आदेश भी जारी किया है।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार (Omar Abdullah Government) की शुक्रवार (18 अक्टूबर) को कैबिनेट मीटिंग से पहले मंत्रियों में विभागों का बंटवारा किया गया है। जिसके बाद केंद्र शासित राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस संदर्भ में एक आदेश भी जारी किया है। नौशेरा से नेशनल कांफ्रेंस के विधायक सुरेंद्र चौधरी को रोजगार और विकास, लोक निर्माण (आर एंड बी), उद्योग और वाणिज्य, खनन और रोजगार एवं कौशल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

डीएच पोरा से नेशनल कांफ्रेंस की विधायक सकीना इटू-  स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा और समाज कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है। पूंछ जिले के मेंढर से जावेद अहमद राणा को जल शक्ति, वन, पर्यावरण और ट्राइबल अफेयर्स मंत्रालय दिया गया है।

‘बाबा सिद्दकी से भी बुरा होगा…’, सलमान खान को फिर मिली से मारने की धमकी

जम्मू के छम्ब सीट से निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा को खाद्य, नागरिग आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, परिवहन, विज्ञान और तकनीकी, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा सेवा, खेल, एआरआई और ट्रेनिंग विभाग की जिम्मेदारी मिली है।

रफियाबाद सीट से नेशनल कांफ्रेंस के विधायक जावेद डार को कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, सहकारिता और चुनाव मंत्रालय दिया गया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें और कांग्रेस को 6 सीटें मिली थीं। भाजपा 29 सीटें जीतने में सफल रही। इसके अलावा, पीडीपी को 3 सीट, जेपीसी को 1 सीट, सीपीआईएस को 1 सीट, आम आदमी पार्टी को 1 सीट, जबकि 7 निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली है।

Exit mobile version