Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्दी के मद्देनजर रैनबसेरों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध  कराएं जिला प्रशासन : योगी

Cm yogi

Cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्दी के मद्देनजर सभी रैनबसेरों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी समेत वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि रैनबसेरों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इनका उपयोग जरूरतमंद करें। रैनबसेरों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। रैन बसेरों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाय और सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय।

शराब के नशे में धुत पिता ने चाकू से गोदकर की बेटी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब तक 984 रैनबसेरे स्थापित कर पोर्टल पर पंजीकृत किये जा चुके हैं। 616 रैनबसेरों की जीपीएस लोकेशन की मैपिंग की गयी है। स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 49 रैनबसेरे स्थापित किये गये हैं।

ज्ञातव्य है कि शीतलहर से बचने के लिये व्यक्ति द्वारा नजदीकी रैनबसेरे को आसानी से खोज की जा सके, इसके लिए इस वर्ष पहली बार रैनबसेरों का विवरण आनलाइन कराने की व्यवस्था की गयी है। रैनबसेरों की जियो टैगिंग के साथ-साथ इनको गूगल मैप पर भी दर्ज किया जा रहा है।

Exit mobile version