जिला बदर किए जाने के बाद भी घर में आराम फरमा रहे एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पिछले ही महीने जिला बदर करने का फरमान सुनाया गया था।
पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने बताया कि सूरज यादव पुत्र धनराज यादव निवासी पटपर थाना खेजुरी पर अलग-अलग थानों में शराब तस्करी व पशु तस्करी से सम्बंधित आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
उसे जिलाधिकारी के आदेश पर गत 12 अप्रैल से छह माह के लिये जिला बदर किया गया था, लेकिन छह माह की अवधि पूर्ण होने से पूर्व ही आदेश का उल्लंघन करते हुये सूरज यादव अपने घर पर मिला। पुलिस को यह कामयाबी तब मिली, जब अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव तथा क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर के नेतृत्व में जिले में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा था।
खेजुरी थाने के प्रभारी निरीक्षक खेजुरी समर बहादुर ने सूचना पर जिला बदर अभियुक्त सूरज को गिरफ्तार कर लिया। जिला बदर पर शहर कोतवाली, खेजुरी, फेफना, बैरिया, रसड़ा व सहतवार थाने में शराब तस्करी व गोहत्या निवारण एक्ट के तहत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।