बागपत जिले में रविवार को शराब की दुकानों पर जिलाअधिकारी राजकमल यादव व एसपी अभिषेक सिंह ने छापेमारी की। इस दौरान सभी दुकानों पर मिलावटी शराब की चेकिंग कराई गई। वहीं, मास्क न लगाने और दाम से अधिक दर पर शराब बिक्री करने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी।
जिले की सभी शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग, संबंधित थाना प्रभारी सहित खुद जिलाधिकारी ने भी निरीक्षण कर ओवर रेटिंग की जांच कराई। जिले में मिलावटी शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला अधिकारी ने कहा कि अगर किसी दुकान पर मिलावटी या ओवर रेट शराब बिक्री करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी दुकानों पर संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर लिखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी व एसपी ने देशी शराब की दुकान सिसाना लधवाडी व निरोजपुर गुज्जर गांव की शराब दुकानों का निरीक्षण किया।
इसी तरह बड़ौत और खेकड़ा में उप जिला अधिकारियों ने कमेटी बनाकर एक-एक शराब दुकानों की चेकिंग की। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि कहीं पर भी मिलावटी शराब की बिक्री नहीं मिली है।