Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ का जिला कोर्ट आया कोरोना की चपेट में, ADJ समेत तीन कर्मचारी पॉजिटिव

Courts

court

राजधानी लखनऊ में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण ने अब जिला कोर्ट को भी अपनी चपेट में ले लिया है।  एक एडीजे और तीन न्यायिक कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जिला कोर्ट को मंगलवार से 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है।

जिला जज लखनऊ के आदेश पर कोर्ट को सैनिटाइज़ेशन के लिए बंद किया गया है।  बता दें अब तक दो दर्जन वकील भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोर्ट के बंद होने की वजह से 13, 14, 15, 16, 17 अप्रैल को जमानत अर्जियों की सुनवाई अब 20, 22, 23, 26 और 27 अप्रैल को होगी।

यूपी में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 13 हजार से अधिक नए मामले, लखनऊ का हाल बुरा

बता दें इलाहबाद हाईकोर्ट में भी कई न्यायिक कर्मचारी और वकील भी संक्रमित पाए गए हैं। उधर मथुरा जनपद में तकरीबन आधा दर्जन न्यायिक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद जिला न्यायाधीश ने मंगलवार को जनपद के सभी न्यायालय बंद रखने के आदेश दिए हैं।

चूंकि अगले दिन बुधवार को आंबेडकर जयंती के चलते अवकाश रहेगा, इसलिए सभी न्यायालय 15 अप्रेल को ही खुलेंगे। गौरतलब है कि मथुरा में इन दिनों कोरोना तेज़ी से फैल रहा है। एक सप्ताह से जनपद में रोज़ सौ से अधिक ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को तो यह आंकड़ा पौने दो सौ तक पहुंच गया था। वहीं, सोमवार को 129 नए मामले सामने आए थे।

Exit mobile version