Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उप चुनाव की अधिसूचना जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी कर दी, मतदान 12 को

उप चुनाव की अधिसूचना जिलाधिकारी ने जारी कर दी है। ग्राम पंचायत सदस्य के 1516, प्रधान और बीडीसी के दो रिक्त पदों पर भी मतदान होगा। छह जून से नामांकन और 12 को मतदान होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति जायसवाल ने बताया कि उप चुनाव के लिए ब्लॉकवार निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है। मुरादाबाद ब्लॉक में सिंचाई विभाग के एक्सईएन मनोज कुमार, मूंढपांडे में परियोजना निदेशक दीपक कुमार, भगतपुर टांडा में उप कृषि निदेशक सीएल यादव, बिलारी में चंद्र किशोर सहायक आयुक्त औषधि प्रशासन, कुंदरकी में एमपी सिंह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ठाकुरद्वारा में अजय कुमार जिला गन्ना अधिकारी, डिलारी ब्लॉक में एआर कॉपरेटिव जितेंद्रपाल सिंह, छजलैट में पुष्पेंद्र कुमार सहायक अभियंता नलकूप को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। संबंधित ब्लॉक कार्यालयों पर नामांकन पत्र बिक्री के लिए भिजवा दिए गए हैं। इनकी बिक्री का काम शुरू हो गया है।

गन्ने से निकाले गए एथेनॉल को पेट्रोल में मिलाने से किसानों को होगा फायदा : मोदी

चुनाव कार्यक्रम

नामांकन व जांच- 6 जून, सुबह 8 से शाम 5 तक
नाम वापसी- 7 जून, सुबह आठ बजे से तीन बजे तक
चुनाव चिह्न आवंटन- 7 जून, शाम तीन बजे से
मतदान- 12 जून, सुबह सात से शाम छह बजे तक
मतगणना- 14 जून, सुबह आठ बजे से समाप्ति तक

लॉकडाउन के बाद ओपीडी खुलते ही अस्पताल पहुंचे 540 मरीज

जिले में कुल रिक्त पद

ग्राम पंचायत सदस्य 1516
ग्राम प्रधान 2
बीडीसी 2
ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पद

ब्लॉक पद
मुरादाबाद सदर 128
मूंढापांडे 137
भगतपुर टांडा 193
ठाकुरद्वारा 244
डिलारी 184
छजलैट 303
कुंदरकी 114
बिलारी 213

Exit mobile version