Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिला मजिस्ट्रेट ने पांच गुण्डों को किया जिला बदर

Jila Badar

jila badar

प्रतापगढ़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के पांच शातिर बदमाशों को जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत शनिवार को जनपद की सीमा से आगामी छः माह के लिये निष्कासित (Jila Badar) कर दिया है।

जिला मैजिस्ट्रेट ने थाना हथिगंवा ग्राम बैरहना समसपुर के बच्चा यादव पुत्र बाबूलाल, थाना कन्धई ग्राम बनी के विवेक सिंह पुत्र काशी सिंह, थाना फतनपुर ग्राम बीरापुर के उदयनरायन उर्फ बीरू पुत्र फूलचन्द्र, थाना लालगंज ग्राम तिलौरी के अब्दुल रब पुत्र हजरत उर्फ मो0 अली एवं थाना उदयपुर ग्राम कुम्भीआइमा के नौरंग सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह को जनपद की सीमा से छः माह के लिये निष्कासित (Jila Badar) कर दिया है।

Exit mobile version