नई दिल्ली| रुबीना दिलैक का कहना है कि वह फिल्मों में काम करना चाहती थीं लेकिन डायरेक्टर के साथ उनकी कुछ ऐसी मीटिंग हुई कि उनका एक्सपीरियंस काफी खराब रहा। सिद्धाथ कनन के शो में रुबीना दिलैक ने बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े डायरेक्टर से मिली थीं।
जब वह उनसे मिली थीं तो उन्होंने मुझे एक फिल्म के बारे में पूछा जो उन्होंने बनाई थी। मैंने उन्हें बताया कि नहीं मैंने फिल्म नहीं देखी। तो उन्होंने कहा कि सच में? तुम मेरे काम के बारे में नहीं जानती? मेरा दिल कर रहा है कि मैं तुम्हारे चेहरे पर फार्ट करूं’।
रुबीना ने बताया कि वह यह सब सुनकर शॉक्ड हो गई थीं और डायरेक्टर हंसने लगा। रुबीना ने आगे कहा, ‘आपको एक कुर्सी पर बिठाया जाता है और पूछा जाता है, तुम्हें पता है मैंने क्या किया है? तुम जानती हो मैं कौन हूं? तुम्हें पता है तुम्हें कौन अवसर देने वाला है? तुम्हें पता है मैं कौन हूं? उस वक्त मेरे दिमाग में बस यही आ रहा था कि मुझे यहां से भागना है।’
आलिया भट्ट ने शेयर किया अपना स्किनकेयर रुटीन
रुबीना ने आगे कहा, मैंने पाया कि टीवी एक्टर्स को वहां नीची नजर से देखा जाता है। टीवी एक्टर है? अच्छा कौन सा शो किया? हमने तो नहीं देखा। आपको आपके बैक्रगाउंड और नाम के आधार पर जज किया जाता है। मसलन तुम कौन सी कार चलाते हो? तो इस तरह के सवाल किए जाते हैं और इन्हीं के आधार पर आपको जज किया जाता है।
ये स्क्रीन टेस्ट वगैरह तो एकदम बाद की चीजें हैं। इन्हीं चीजों से मेरा मन खट्टा सा हो गया और मुझे लगता था कि क्या सच में ऐसा होता है? यह बहुत पहले की बात है, तब मैं नादान थी।’