Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तराखंड में हुआ विभागों का बंटवारा, CM धामी के पास 23 मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट

देहारादून। उत्तराखंड (Uttarakhand News) में धामी सरकार के गठन के बाद मंगलवार को मंत्रालयों का भी बंटवारा हो गया। सरकार गठन के बाद से कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया था। विधानसभा का सत्र भी आज से शुरू हुआ, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री बिना विभागों के ही शामिल हुए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास 23 विभाग रखे हैं। वहीं, सतपाल महाराज को पीडब्ल्यूडी विभाग को जिम्मा सौंपा गया है। नई सरकार में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी प्रेम चंंद्र अग्रवाल को दी गई है।

उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण में विकास का ब्योरा

पिछली सरकार में मंत्री रहे धन सिंह रावत को बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग की कमान दी गई है। सुबोध उनियाल कृषि और तकनीकि शिक्षा मंंत्रलाय दिया गया है। रेखा आर्या को खेल, महिला एवं सशक्तिकरण, खाद्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। चंदन रामदास समाज कल्याण और सौरभ बहुगुणा पशु पालन सहित कई विभाग दिए गए हैं।

 

Exit mobile version