लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार को छह अलग-अलग अस्पतालों में कोविड़-19 ड्राई रन का आयोजन किया गया। कोविड़-19 वैक्सीनेशन की तैयारी परखने के लिये शहर में 6 स्थानों पर सीएचसी माल, सीएचसी मलिहाबाद, सहारा हास्पिटल, केजीएमयू, आरएमएल व एसजीपीजीआई में ड्राई रन वैक्सीनेशन टेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकाल के तहत वैक्सीनेशन की सभी व्यवस्थायें सुचारू रूप से सम्पन्न करा ली गयी है।
मण्डलायुक्त रंजन कुमार व पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने शनिवार को एसजीपीजीआई में कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय एसजीपीजीआई निदेशक डा. आरके धीमन सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
भाजपाईयों ने मनाया डुमरियागंज सांसद का जन्मदिन
निरीक्षण के समय डा. अमित गोयल ने मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि एसजीपीजीआई की पुरानी ओपीडी में वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया गया है। जिसको तीन हिस्सों में बांटा गयाए पहले हिस्से में पेशेन्ट का डेटा वेरीफिकेशन किया जायेगा। दूसरे हिस्से में वैक्सीनेशन किया जायेगा व तीसरे हिस्से में अबर्जरवेशन एरिया बनाया गया है। जहां पर वैक्सीनेशन के पश्चात पेशेन्ट को अबर्जरवेशन में 30 मिनट रखा जायेगा, जिससे यदि कोई रियेक्शन होता है। तो उसका उपचार किया जा सके इसके साथ ही 4 बेड का एक केबिन भी बनाया गया है। जिसमें पेशेन्ट को रखा जायेगा व इमरजेन्सी में भी 4 बेड आरक्षित रखे जायेगे।