Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिव्यांग को सिपाही ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, एसपी ने लिया लाइन हाजिर

दिव्यांग को सिपाही ने बेरहमी से पीटा

दिव्यांग को सिपाही ने बेरहमी से पीटा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक सिपाही ने एक दिव्यांग ई-रिक्शा चालक को पीटा है। इस दौरान दिव्यांग की पत्नी सिपाही से गुहार लगाती रही। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये मामला कन्नौज के इंदरगढ़ स्थित सौरिख चौराहा का है, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वहां ड्यूटी पर सिपाही किरण पाल था। उनको जानकारी मिली कि बीच चौराहे पर ई-रिक्शा रोककर सुदीप नामक दिव्यांग सवारी बैठा रहा है। आरोप है कि इस बात को लेकर टोकने पर सुदीप और सिपाही के बीच कहासुनी हो गई।

कहासुनी के बाद फिर यह पूरी घटना हुई। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सिपाही दिव्यांग को घसीटता हुआ कोतवाली तक ले गया और फिर उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा देता है। इस दौरान थाने में अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। सिपाही ने दिव्यांग की लात-घूंसों से पिटाई भी की है। घायल दिव्यांग घंटों कोतवाली में तड़पता रहा।

कौन किसे गुमराह कर रहा है? मैं अभी भी नजरबंद हूं : प्रो. सोज

इस मामले के सामने आने के बाद एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए सिपाही किरण पाल को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जांच के बाद आगे दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सिपाही को संयम नहीं खोना चाहिए था। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है।

Exit mobile version