लखनऊ। पीजीआई इलाके में दोनों पैरों से विकलांग युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरूवार सुबह उसका शव टीन शेड के एंगिल में कपड़े की रस्सी से लटकता मिला है।
घटना स्थल की छानबीन करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी पीजीआई ने बताया कि ग्राम अमोल कल्ली पश्चिम निवासी 35 वर्षीय बबलू रावत दोनों पैरों से विकलांग था। बबलू घर में ही रहकर निजी काम करता था। बुधवार रात्रि उसने परिजनों के साथ रोजाना की तरह खाना खाया था और सोने चला गया था। गुरूवार की सुबह बबलू का शव घर में लगी टीन शेड के एंगिल में कपड़े की रस्सी से लटकता मिला है।
पुलिस कमिश्नर से तीन अपराधियों को छ्ह माह के लिए किया जिला बदर
शव देख इलाके में हड़कंप मच गया। बहन रानी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।