Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवतियों की मदद के लिए गए दिव्यांग की सड़क दुर्घटना में मौत

Road Accident

Road Accident

फर्रूखाबाद थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में युवती की मदद के आगे बढ़े दिव्यांग की रविवार की शाम मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसनिगपुर निवासी प्रभाकर(25) पुत्र दयाराम सलेमपुर मोड़ पर फल बेच रहा था। उसी समय दो लड़कियां मदनपुर से टैंपू पर बैठकर नगला बाग बाली सड़क पर उतरी।

लड़कियों ने प्रभाकर को बताया कि उनका झोला टैंपू में ही रह गया है। यह बात सुनते ही प्रभाकर ने अपनी विक्की से जाकर अलावलपुर पेट्रोल पंप के पास से टेंपू चालक से झोला ले लिया।

प्रभाकर झोला लेकर वापस जा रहा था, उसी समय अलावलपुर पुलिया के पास बेवर की तरफ से कोई वाहन तेज रफ्तार आ रहा था। इसी वाहन की जोरदार टक्कर लगने से प्रभाकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन आनन-फानन में एंबुलेंस से प्रभाकर को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। तब तक प्रभाकर की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने प्रभाकर को मृत घोषित कर दिया। प्रभाकर के चार भाई हैं, जिनमें दो की शादी हो चुकी है। छोटा भाई गूंगा है, प्रभाकर पैरों से विकलांग था। वह खेती करता था।

प्रभाकर की तीनों बहिनों की शादी हो चुकी है। प्रभाकर की मौत पर मां अमरबती का रोकर बुरा हाल हो गया। थानाध्यक्ष प्रताप बिंदु ने बताया कि अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version