यूपी के बागपत जिले में एक दिव्यांग परिवार पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
बागपत कोतवाली नगर के केतीपूरा महौल्ले में रविवार को एक दिव्यांग परिवार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। पीड़ितों को छुड़ाने के लिए आये इरशाद व उसके परिवार के लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस हमले में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी बागपत में भर्ती कराया जहां उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। एक युवक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस ने दबंग लोगों के खिलाफ धारा 151 में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है गंभीर रूप से घायल युवक पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी है, पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर पक्षपात का भी आरोप लगाते हुए हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
फिलहाल घायलों का उपचार किया जा रहा है और पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। कोतवाली अजय शर्मा का कहना है कि पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है।