लाइफस्टाइल डेस्क। साथी हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जाएगा मिल कर बोझ उठाना यह गाना साहिर लुधियानवी ने लिखा है। इसका मुखड़ा आज भी चरितार्थ साबित हो रहा है। इस छंद को एक दिव्यांग किसान सच करने की कोशिश में है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हैं और उनकी आंखें नम हो गई हैं।
Unfortunately this fwd video doesn't contain contact details of this Proud Farmer.Trying to trace back the video.
He is a man worth Saluting.#JaiKisan— Madhu Mitha, IFS (@IfsMadhu) September 17, 2020
इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक दिव्यांग व्यक्ति जो पेशे से किसान है। अपनी प्रतिभा और दक्षता का परिचय दे रहा है। इस समय धान की खेती का समय है, तो दिव्यांग किसान भी दिन भर खेतों में काम करता रहता है। इस दौरान वह खेत में मेंड़ बांधता है और खेतों से खरपतवार बाहर करता है। दिव्यांग व्यक्ति का आत्मबल देखने लायक है। मानो उसने अपनी कमजोरी को ताकत बना लिया है।
इस वीडियो में दिव्यांग व्यक्ति धान के खेत में मेंड़ बांध रहा है। इसके लिए वह बैशाखी का सहारा ले रहा है। इस दौरान वह बैशाखी पर अपने शरीर का भार देता है। जबकि हाथों से कुदाल चलाकर खेत से मिट्टी निकालकर मेंड़ पर रख रहा है। वीडियो वाकई में प्रशंसनीय है, जिसे देख लोग दिव्यांग किसान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को दिव्यांग व्यक्ति के किसी सहयोगी ने रिकॉर्ड किया है।