Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिव्यांग महिला की हत्या कर लूट, जांच में जुटी पुलिस

murder

murder

अम्बेडकर नगर। आलापुर थाना क्षेत्र में दुकान पर बैठी महिला की चाकू मारकर हत्या कर बदमाश उसके शरीर पर पहना आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रामनगर-बसखारी मुख्य मार्ग पर स्थित लंगड़ी हाफिजपुर गांव के बाहर हरिप्रसाद जायसवाल की पत्नी रामलली 50 गुमटी नुमा दुकान पर बैठी थी। मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे पहुंचे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया तथा उसके शरीर के सभी गहने लूट ले गए।

व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल हुए कोरोना पॉजिटिव, घर में हुए क्वारंटाइन

महिला आंख से अंधी बताई जाती है। दुकान पर गए गांव के लोगों ने उसकी हालत को देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी।

घायल महिला को पहले सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात ले विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version