Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवाली 2020: अमेरिका में नारंगी रंग की रौशनी से जगमगाई एम्पायर स्टेट बिल्डिंग

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क.   दिवाली का त्यौहार सिर्फ भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में धूम-धाम से मनाया जाता है. इस बात की एक झलक हमको अमेरिका में भी देखने को मिली जब दिवाली के ख़ास अवसर पर न्यूयार्क शहर की गगनचुंबी इमारत ‘एम्पायर स्टेट बिल्डिंग’ को नारंगी रंग की खुबसूरत रोशनी से सजाया गया. ‘एम्पायर स्टेट बिल्डिंग’ ने अपनी एक ट्वीट में कहा, “न्यूयार्क से हैप्पी दिवाली. हम आज रात सभी लाइटों को नारंगी कर प्रकाश के पर्व का जश्न मना रहे हैं.”

दिवाली पर क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने शेयर की अपनी तस्वीर, लग रहीं बेहद क्यूट

न्यूयार्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट के त्रि-राज्य क्षेत्र के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) ने एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के साथ भागीदारी की है. दिवाली के मद्देनजर प्रतिष्ठित मैनहट्टन भवन को शुक्रवार को नारंगी लाइट से रोशन किया.

एफआईए ने कहा कि उसने ‘दिवाली सूप एंड किचन’ की पहल के तहत न्यूजर्सी, न्यूयार्क और कनेक्टिकट में दस हजार लोगों को भोजन परोसा. इसका उद्देश्य त्योहार से संबंधित भारतीय परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाजों से लोगों को अवगत कराना था.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और राजकुमार चार्ल्स ने शनिवार को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोग कोरोना वायरस महामारी से उसी प्रकार निजात पाएंगे जिस तरह अंधकार पर प्रकाश की विजय हुई थी.राजकुमार चार्ल्स ने एक वीडियो जारी कर दीपावली का संदेश दिया.उन्होंने कहा कि इस साल दिवाली उनके 72वें जन्मदिवस के दिन मनाई जा रही है.

वहीँ प्रधानमंत्री जॉनसन ने अपने आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट से जारी संदेश में दीपावली की शुभकामनाएं दीं.उन्होंने कहा, “इस साल दिवाली का विशेष महत्व है क्योंकि जिस प्रकार भगवान राम रावण को पराजित कर अपनी पत्नी सीता को वापस घर लाए थे और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी, उसी प्रकार मुझे विश्वास है कि हम कोविड-19 महामारी पर भी विजय पाएंगे.”

Exit mobile version