Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Diwali 2021: दीवाली पर दोस्तों को गिफ्ट करें, ये बेस्ट गैजेट्स

नई दिल्ली। दिवाली अब काफी नजदीक है। अगर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इस दिवाली कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं। लेकिन, कन्फ्यूज हो रहे हैं तो चिंता छोड़ दिजिए। हम आपको यहां दिवाली में गिफ्ट करने के लिए कुछ सस्ते और काम के गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आप इन्हें 1,500 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं।

स्पीकर्स- फ्लिपकार्ट से Realme के Cobble speaker को 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह आप अगर बजट को थोड़ा सा ऊपर करना चाहें तो JBL GO+ को फ्लिपकार्ट से ही 1,599 रुपये में खरीद सकते हैं।

ईयरफोन्स- अगर आप वायर्ड ईयरफोन्स खोज रहे हैं तो boAt के BassHeads 220 ईयरफोन्स को फ्लिपकार्ट से 499 रुपये में खरीद सकते हैं। ये कॉल करने के लिए माइक्रोफोन के साथ आता है। इसी तरह Realme Buds 2 Neo को कंपनी की वेबसाइट से 499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

धनतेरस पर बन रहा त्रिपुष्कर योग, जानिए किस चीज की खरीददारी होगी शुभ

पावर बैंक- पावर बैंक ट्रैवलिंग के दौरान बहुत काम आते हैं। आप दोस्तों को Xiaomi, Redmi, Ambrane  और Realme जैसी कंपनियों के पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं। फिलहाल ग्राहक Xiaomi के 10,000mAh Mi power bank को 899 रुपये और 20,000mAh यूनिट को 1,499 रुपये में कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

वायरलेस की-बोर्ड एंड माउस- Dell के Km117 wireless keyboard mouse और Logitech के MK270r Wireless Keyboard और माउस कॉम्बो को ऐमेजॉन से 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ट्रू वायरलेस ईयरबड्स- Redmi Earbuds 2C को कंपनी की वेबसाइट से 999 रुपये में ग्राहक खरीद सकते हैं. इसी तरह Realme Buds Q2 Neo को कंपनी की वेबसाइट से 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है।

बैकपैक- Xiaomi के Mi business कैजुअल बैकपैक को ऑफिशियल वेबसाइट से 799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह अभी Realme Adventurer बैकपैक को कंपनी की वेबसाइट से 949 रुपये में ग्राहक खरीद सकते हैं। ये कोई गैजेट तो नहीं है। गिफ्ट के लिहाज से अच्छा ऑप्शन है।

Exit mobile version