Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Diwali Offer: पॉप्युलर स्मार्टफोन्स पर पाइए बंपर छूट, जानिए पूरा मामला

फ्लिपकार्ट पर आजकल बिग दिवाली सेल चल रही है। इस सेल में पॉप्युलर और बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर आप भी अपने लिए एक नया हैंडसेट लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट की यह सेल आपके लिए ही है। यहां हम आपको 13 नवंबर तक चलने वाली इस सेल की कुछ सबसे बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं।

फिटनेस फ्रीक Shilpa Shetty वड़ा पाव देख खुद पर नहीं रख पाईं काबू

रियलमी नार्जो 20 प्रो पर बेस्ट ऑफर

सेल में इस फोन को 12,599 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट है, लेकिन अगर आप इसे ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो आपको 1500 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट मिल जाएगी। आम दिनों में फोन के इस 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 16,999 रुपये रहती है।

पोको M2 प्रो पर लाइटनिंग डील


4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला पोको का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट सेल में 16,999 रुपये की बजाय 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन अभी 12,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है। सेल में कंपनी कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 12,450 रुपये तक का और फायदा हो सकता है।

इंफीनिक्स स्मार्ट 4 प्लस


बिग दिवाली सेल में इस स्मार्टफोन को आप 9,999 रुपये की बजाय 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर 6,950 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में 6000mAh की बैटरी लगी है।

रेडमी 9i भी हुआ सस्ता

4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को सेल में आप छूट के बाद 8,299 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत या 1500 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट का फायदा हो सकता है। इसके अलावा सेल में फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदने पर आपको 7,700 रुपये का बोनस भी मिल सकता है।

iQOO 3 खरीदने का बेस्ट टाइम


iQOO का यह प्रीमियम स्मार्टफोन सेल में 9,500 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इस फोन की कीमत घट कर 28,490 रुपये हो गई है। एक्सचेंज में इस फोन को लेने पर 14,600 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा है।

 

 

Exit mobile version