Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AMU में पहली बार मनाया जाएगा दिवाली उत्सव, आज होगा ऐतिहासिक सेलिब्रेशन

AMU

Aligarh Muslim University

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में अब हिंदू छात्र दिवाली मना सकेंगे। इसके लिए उन्हें अब ऑफिशियल मंजूरी भी मिल गई है। मंजूरी मिलने के बाद अब रविवार को यानी आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी vमें छात्र दिवाली सेलिब्रेट करेंगे। 14 अक्टूबर को AMU छात्र नेता अखिल कौशल के साथ कई छात्रों ने यूनिवर्सिटी में दिवाली मनाने के लिए ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद AMU इंतजामिया की ओर से NRC हॉल में दिवाली मनाने की मंजूरी दे दी गई।

हालांकि, छात्रों की ओर से 18 अक्टूबर को दिवाली मनाने की मांग की गई थी, लेकिन AMU इंतजामिया की ओर से 19 अक्टूबर को सेलिब्रेशन करने की मंजूरी दी गई और 18 अक्टूबर के लिए इनकार कर दिया था। अब 19 अक्टूबर को हिंदू छात्र दिवाली मना रहे हैं। इसे छात्र नेता अखिल कौशल ने हिंदू छात्रों के संघर्ष की ऐतिहासिक जीत बताते हुए कहा कि जब से भारत आजाद हुआ है। उसके बाद पहली बार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हिंदू छात्रों को दिवाली मनाने की मंजूरी दी गई है।

यूनिवर्सिटी से नहीं लेंगे मदद

छात्रों का कहना है कि वह दिवाली मनाने के लिए यूनिवर्सिटी (AMU) से किसी भी तरह की कोई मदद नहीं लेंगे। दिये से लेकर मिठाई और आतिशबाजी तक हर चीज का खर्चा छात्र खुद उठाएंगे। एक तरफ जहां हिंदू छात्रों में होली के बाद अब दिवाली मनाने को लेकर उत्साह है। वहीं दूसरी ओर छात्रों का एक गुट यूनिवर्सिटी के अंदर दिवाली सेलिब्रेशन को मंजूरी देने पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

एक गुट कर रहा विरोध

छात्र कैफ हसन का कहना है कि इंतजामिया जरूर दवाब में काम कर रहा है। उन्होंने AMU ने इंतजमिया पर सवाल उठाया और कहा कि यूनिवर्सिटी के अंदर एक नई परंपरा की शुरुआत हो रही है। ये वही छात्र हैं, जिन्होंने AMU फीस बढ़ोतरी और छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आमरण अनशन किया था। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में इसी साल पहली बार होली का त्योहार मनाया गया था।

अब पहली बार दिवाली का त्योहार मनाने की मंजूरी दी गई है, जिसके चलते हिंदू छात्रों में खुशी का माहौल है और उन्होंने सेलिब्रेशन की तैयारी भी शुरू कर दी है तो वहीं दूसरे छात्रों के गुट इसका विरोध कर रहे हैं ।

Exit mobile version