Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘दीया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह आई ट्रॉलर्स के निशाने पर

'Diya Aur Baati Hum' fame Deepika Singh is eyeing the trolls

'Diya Aur Baati Hum' fame Deepika Singh is eyeing the trolls

छोटे पर्दे का मशहूर टीवी सीरियल  ‘दीया और बाती हम’ से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह लगातार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। दरअसल एक दिन पहले ही चक्रवता ‘ताउते’ के कारण उखड़े पेड़ों के बीच डांस और फोटोशूट के कारण बुरी तरह ट्रोल हुई थीं, वहीं अब उन्‍हें भगवान कृष्‍ण का नाम लेकर डांस वीडियो शेयर करना भी महंगा पड़ा है।

बता दे दीपिका ने इंस्‍टाग्राम पर बुधवार शाम को एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह उडीसी क्‍लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं। दीपिका ने कैप्‍शन में भगवान कृष्‍ण से लोगों की सलामती की दुआ की है। लेकिन यूजर्स को दीपिका का यह डांस पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्‍हें फिर से ट्रोल किया जा रहा है।

ईशान खट्टर ने साझा की अपनी तस्वीर, बोले नई सुबह का इंतज़ार

दीपिका सिंह ने डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘हे भगवान कृष्ण! कृपया हमारे मन और जीवन से हमारे सभी दुखों और चिंताओं को दूर करें।’ फैन्‍स को दीपिका का यह डांस पसंद नहीं आया है। कुछ लोग इसे ‘बकवास’ तो बहुतों ने इसे भद्दा बताया है। हालांकि, दीपिका के इस डांस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 22 हजार से अध‍िक लाइक्‍स भी मिले हैं।

 

Exit mobile version